राजनीति: रविशंकर प्रसाद ने लालू प्रसाद को फिर परिवारवाद को लेकर घेरा
पटना, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। पटना साहिब के सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने लालू प्रसाद पर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी में केवल और केवल परिवारवाद है।
उन्होंने कहा, “मैं खुल के बोल रहा हूं। उनकी पार्टी के एक साधारण गरीब यादव कार्यकर्ता या विधायक की कितनी पूछ है? हमारे यहां तो एक कार्यकर्ता मोहन यादव मुख्यमंत्री तक बन सकते हैं।"
बीजेपी नेता ने कहा, "वहां तो बस लालू जी, उसके बाद राबड़ी जी फिर तेजस्वी जी, तेज प्रताप जी, मीसा जी। सामाजिक न्याय दिखावा है। मैं आपसे एक सवाल पूछ रहा हूं ईमानदारी से, तेजस्वी जी आपकी सरकार दिल्ली में बनेगी क्या?”
उन्होंने आगे कहा, “ईमानदारी से बोलिएगा और आपका प्रधानमंत्री कौन है, जो सरकार बनने वाली है, प्रधानमंत्री के उम्मीदवार का पता ही नहीं।"
एक अन्य सवाल के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह अच्छी बात है कि उनको सद्बुद्धि आई। प्रभु श्री राम के दरबार में वह जरूर जाएं। राम तो सबके हैं, लेकिन प्रभु राम यह भी समझते हैं कि श्री राम की ईमानदारी से भक्ति कौन करता है और चुनावी भक्ति कौन करता है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 April 2024 3:31 PM IST