आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: नोएडा मे ब्रह्मकुमारी आश्रम की जमीन को लेकर भू-माफियाओं और संचालकों में मारपीट

नोएडा मे ब्रह्मकुमारी आश्रम की जमीन को लेकर भू-माफियाओं और संचालकों में मारपीट
नोएडा के सोरखा स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम की जमीन पर अवैध कब्जा करने आए भू-माफियाओं ने आश्रम के संचालकों पर हमला कर दिया।

नोएडा, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा के सोरखा स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम की जमीन पर अवैध कब्जा करने आए भू-माफियाओं ने आश्रम के संचालकों पर हमला कर दिया।

ब्रह्मकुमारी आश्रम की महिलाओं के साथ आरोपियों ने अभद्रता करते हुए मारपीट करने का भी प्रयास किया। किसी तरह संचालकों और महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के बाद लोगों ने भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को सेक्टर-113 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दबिश जारी है।

पीड़ितों के मुताबिक, सोरखा गांव में ब्रह्मकुमारी आश्रम की तरफ से मेडिटेशन सेंटर खोलने के लिए जमीन ली गई थी। मेडिटेशन सेंटर में आने वाले सर्फाबाद निवासी सुरेंद्र यादव से ब्रह्मकुमारी आश्रम के संचालकों की बात हुई। इसके बाद सुरेंद्र ने जमीन के लिए विकास यादव व सुरेश यादव से मिलवा दिया। फिर जमीन के एवज में 35 लाख रुपये लेकर पावर ऑफ अटॉर्नी भी दे दिया।

इसके बाद ब्रह्मकुमारी की तरफ से इस पर निर्माण कार्य किया जाने लगा। निर्माण कार्य को भू-माफियाओं ने जब रोक दिया तो संचालकों ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। केस में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई थी कि एक वीडियो वायरल हो गया।

वीडियो में भू-माफिया प्लॉट पर ब्रह्मकुमारी आश्रम के महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी व अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे हैं। भू-माफिया पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं और महिलाओं के साथ भी अभद्रता व गाली गलौच कर रहे हैं।

डीसीपी नोएडा के मुताबिक, इस मामले में विकास यादव नाम के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। अन्य आरोपियों की भी वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 April 2024 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story