लोकसभा चुनाव 2024: ऋषिकेश में गुरुवार को पीएम मोदी की मेगा रैली, तैयारियों का सीएम धामी ने लिया जायजा

ऋषिकेश में गुरुवार को पीएम मोदी की मेगा रैली, तैयारियों का सीएम धामी ने लिया जायजा
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव होने में महज 8 दिनों का समय बचा है। ऐसे में बीजेपी पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई है।

ऋषिकेश, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव होने में महज 8 दिनों का समय बचा है। ऐसे में बीजेपी पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड में अपनी दूसरी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसे लेकर भाजपा और जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली ऋषिकेश के आईडीपीएल में होने जा रही है।

जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने आईडीपीएल मैदान में जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और तमाम तरह की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी को रैली को सफल बनाने के लिए संयोजक और प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को संयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को प्रभारी बनाया गया है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा करते हुए कहा है कि ऋषिकेश में होने वाली जनसभा में जनता का सैलाब उमड़ कर आएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 April 2024 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story