लोकसभा चुनाव 2024: डंके की चोट पर तीसरी बार आएंगे पीएम मोदी, त्रिवेंद्र सिंह रावत की चुनावी हुंकार
हरिद्वार, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड की हरिद्वार हॉटसीट है। जहां चुनाव प्रचार, जनसंपर्क अभियान और जनसभाओं के साथ-साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी देखने को मिल रहा है।
हरिद्वार सीट पर इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने चुनाव प्रचार में युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं। वह जनता-जनार्दन के बीच जाकर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रोजाना बढ़ता जनाधार इस चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का आधार है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गरीब कल्याण की दिशा में मोदी सरकार की ओर से किए गए काम से हर वर्ग, हर समुदाय का सपना साकार हुआ है। यहां मौजूद उत्साहित लोगों के चेहरे के भाव बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर आएंगे और डंके की चोट पर आएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2024 4:47 PM IST