अंतरराष्ट्रीय: चीन पर्यटन स्थलों में भुगतान की सुविधा बढ़ाएगा

चीन पर्यटन स्थलों में भुगतान की सुविधा बढ़ाएगा
चीनी जन बैंक, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय, राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा ब्यूरो और राष्ट्रीय सांस्कृतिक विरासत ब्यूरो ने हाल में संयुक्त रूप से मुख्य सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों में भुगतान सेवा की सुविधा बढ़ाने के बारे में सूचना जारी की।

बीजिंग, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी जन बैंक, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय, राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा ब्यूरो और राष्ट्रीय सांस्कृतिक विरासत ब्यूरो ने हाल में संयुक्त रूप से मुख्य सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों में भुगतान सेवा की सुविधा बढ़ाने के बारे में सूचना जारी की।

इसके मुताबिक तीन सितारा और उससे ऊपर के पर्यटक होटलों, राष्ट्रीय 5ए और 4ए स्तरीय पर्यटन स्थलों, राष्ट्रीय और प्रांतीय पर्यटक रिसॉर्ट्स, राष्ट्रीय पर्यटन और अवकाश जिलों में पूरी तरह घरेलू और विदेशी बैंक कार्ड स्वीकार किए जाएंगे।

मुख्य सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों में मैनुअल टिकट खिड़की और नकद भुगतान की सुविधा मौजूद होगी, ताकि उपभोक्ता अपनी इच्छा से भुगतान का तरीका चुन सकें। इसके साथ जिन सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों में बड़ी संख्या में विदेशी लोग जाते हैं, वहां विदेशी मुद्रा विनिमय सेवा का स्तर उन्नत होगा। मोबाइल भुगतान में सुधार करने से ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान की सुविधा बढ़ाई जाएगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 April 2024 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story