राष्ट्रीय: मुजफ्फरनगर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की थाना शाहपुर पुलिस ने एक अवैध हथियारों फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया और भारी मात्रा में हथियार और उपकरण जब्त किए गए। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य बंसल ने कहा कि बुधवार को मुखबिर द्वारा शाहपुर थाना पुलिस को अवैध हथियारों के निर्माण और आपूर्ति के संबंध में सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि तत्काल सूचना पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाहपुर थाना अंतर्गत गांव काकड़ा के पास जंगल में एक बंद पड़ी एक फैक्ट्री के अंदर चल रही एक अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापेमारी की।
एएसपी ने कहा कि छापेमारी के दौरान दो हथियार कारीगर अब्दुल जब्बार और आसिफ को गिरफ्तार किया गया।और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, फिनिशिंग मशीन, एक खराद मशीन और कच्चा माल भी जब्त किया गया। जांच के दौरान पता चला कि अब्दुल जब्बार नाम का व्यक्ति अपने सहयोगी आसिफ के साथ मिलकर अवैध बंदूक फैक्ट्री का संचालन कर रहा था।
एएसपी ने कहा कि पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी बंदूक 12 बोर आंशिक रूप से निर्मित, दो देशी बंदूक 315 बोर, 8 तमंचे 315 बोर निर्मित, 34 अर्द्धनिर्मित तमंचे 315 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस, एक लेथ मशीन, एक ड्रिल मशीन, एक इलेक्ट्रिक ग्राइंडर, एक इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन, 2 ग्राइंडिंग कटर और अन्य कच्चा माल और मशीनरी भी जब्त किए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 April 2024 12:13 AM IST