राष्ट्रीय: हरिद्वार निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर बेटे के लिए आर्थिक मदद मांगने को लेकर साधा निशाना
हरिद्वार, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार चुनाव प्रचार में जोरशोर से लगे हुए हैं। इस बीच प्रचार के दौरान एक बार फिर उमेश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला किया है।
उमेश कुमार ने हरीश रावत के अपने बेटे के चुनाव प्रचार के लिए जनता से आर्थिक मदद मांगने पर निशाना साधा है। मोती बाजार में रोड शो के दौरान उमेश कुमार ने कहा कि वे भी हरीश रावत को चंदा देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इससे पहले हरीश रावत को मुख्यमंत्री काल में हुए घोटालों का हिसाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हरीश रावत भावानत्मक बातें कर जनता को बरगलाना चाहते हैं ,लेकिन जनता उनके झांसे में नहीं आएगी। रोड शो के दौरान उमेश कुमार का कई व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
इस मौके पर उमेश कुमार ने व्यापारियों को अपने चुनाव चिन्ह केतली से चाय पिलाई और कहा कि कॉरिडोर के नाम पर यदि किसी भी व्यापारी की दुकान पर बुलडोजर चला तो उससे पहले बुलडोजर को उनके ऊपर से गुजरना होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 April 2024 12:45 AM IST