धर्म: पीएम मोदी के उत्तराखंड आने से पहले सीएम धामी ने की विशेष पूजा अर्चना

पीएम मोदी के उत्तराखंड आने से पहले सीएम धामी ने की विशेष पूजा अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज ऋषिकेश में चुनावी सभा है। उनके आगमन से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश पहुंचे और त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की पूजा अर्चना की।

ऋषिकेश, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज ऋषिकेश में चुनावी सभा है। उनके आगमन से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश पहुंचे और त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की पूजा अर्चना की।

मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुयश पूर्ण जीवन एवं तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने की प्रार्थना की। साथ ही मां गंगा से प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प "विकसित भारत" की पूर्णता और उत्तराखंड की उन्नति के लिए कामना की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं। जो कार्य पहले ही हो जाने चाहिए थे, उन्हें कांग्रेस सरकार ने कभी शुरू नहीं किया और देवभूमि की उपेक्षा करते रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तराखंड को वैश्विक स्तर पर भी नई पहचान देने का कार्य किया है। उत्तराखंड से उनका विशेष लगाव है और देवभूमिवासी भी उन्हें अपने ही परिवार का एक अभिन्न अंग मानते हैं। एक ओर प्रधानमंत्री मोदी की विकास की गारंटी है, तो दूसरी ओर कांग्रेस फिर से देश को खाई में धकेलने का सपना देख रही है। यह मौका अब जनता देने वाली नहीं है, क्योंकि देश की जनता कांग्रेस की असलियत जान चुकी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 April 2024 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story