धर्म: कड़ी सुरक्षा के बीच नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मनाई जा रही है ईद, संवेदनशील इलाकों में पुलिस का मार्च
नोएडा, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ईद-उल-फितर त्योहार के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों के साथ ईदगाह, मस्जिदों व संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
गौतमबुद्ध नगर के अलग-अलग संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और साथ ही जगह-जगह पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च भी किया जा रहा है ताकि ईद-उल-फितर का यह त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा की मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता की। एक दूसरे को गले मिल कर बधाइयां दी और उसके बाद पूरा दिन यह त्यौहार मनाया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों से संवाद किया एवं उन्हें ईद के त्योहार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लोगों से त्योहार शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्ण मनाने व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
उन्होंने मस्जिदों व संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने व सचेत रहने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 April 2024 12:31 PM IST