राजनीति: नालंदा पहुंचे नीतीश ने एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में किया रोड शो

नालंदा पहुंचे नीतीश ने एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में किया रोड शो
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार चुनावी दौरे पर नालंदा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में रोड शो किया।

नालंदा, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार चुनावी दौरे पर नालंदा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में रोड शो किया।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुबह से ही एनडीए कार्यकर्ता देवीसराय चौक के पास जुटना शुरू हो गए थे। ढोल नगाड़े और हाथों में फूल माला लिए कार्यकर्ताओं ने निश्चय रथ पर सवार होकर पहुंचे नीतीश कुमार का स्वागत किया। इसके बाद नीतीश ने एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में 17 नंबर तालाब से बिहार शरीफ के अंबेडकर चौराहा स्थित देवीसराय तक रोड शो किया। बाद में वह नवादा की ओर प्रस्थान कर गए। इस दौरान उनके साथ मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री के आगमन और रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरे रास्ते में जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। जिले के आलाधिकारी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे थे।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद जिले में बड़े नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके पूर्व भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य ने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित किया था।

नालंदा में लोकसभा का चुनाव सातवें यानी अंतिम चरण में एक जून को है। नालंदा में मुख्य मुकाबला एनडीए प्रत्याशी के रूप में तीन बार से नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और इंडिया गठबंधन के पालीगंज से विधायक संदीप सौरभ के बीच है। दोनों ही प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 April 2024 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story