अपराध: दिल्ली में एक शख्स के सिर में नजदीक से मारी गई गोली
नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने 35 साल के एक शख्स को करीब से सिर में गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पीड़ित की पहचान न्यू सीलमपुर इलाके के निवासी शाहनवाज के रूप में हुई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने कहा कि ई-ब्लॉक, कबाड़ी मार्केट में एक व्यक्ति के सिर में गोली लगने की सूचना मिली है।
मौके पर पहुंचने पर पता चला कि शाहनवाज के सिर में गोली लगी है। उसे जेपीसी अस्पताल ले जाया गया और फिर एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि सड़क पर चलते समय एक लड़के ने शाहनवाज को नजदीक से गोली मारी है।
डीसीपी ने कहा, "घटनास्थल पर 7.65 मिमी की एक गोली मिली। सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है और एफएसएल टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया है।"
डीसीपी ने कहा, "अपराधियों की पहचान करने और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 April 2024 2:59 PM IST