लोकसभा चुनाव 2024: मोदी सरकार की दूरदर्शी सोच से उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास संभव हुआ सीएम धामी
अल्मोड़ा, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अल्मोड़ा के द्वारहाट में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में रोड शो करने के बाद जनसभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज मैं अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर हमारे प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए समर्थन मांगने आया हूं। आपका एक-एक वोट हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार जीत के लिए जाएगा। इन 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तेजी से सबको आगे बढ़ाने का काम किया है, वो किसी से छिपा नहीं है। आज भारत की वैश्विक स्तर पर जो पहचान बनी है, वो प्रधानमंत्री मोदी के कामों के कारण है।
उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का प्रणाम लेकर अल्मोड़ा आया हूं। मैंने मां दूनागिरि की पावन स्थली, विभिन्न सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को अपने आंचल में समेटे द्वारहाट में रोड शो किया। आज मोदी सरकार की दूरदर्शी सोच से उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास संभव हुआ है। हमारे धार्मिक स्थलों को नई पहचान देने और प्रदेश के आध्यात्मिक पर्यटन क्षेत्रों के विकास में डबल इंजन सरकार का महत्वपूर्ण योगदान है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 April 2024 4:38 PM IST