राजनीति: पुलिसकर्मियों के पुजारी का वस्त्र पहनने पर डिंपल यादव ने उठाए सवाल
मैनपुरी, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। बनारस के मंदिर में पुलिसकर्मियों को पुजारी की वेशभूषा में खड़ा करने पर डिंपल यादव ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, हमें बाबा भीमराव आंबडेकर के संविधान के आधार पर देश चलाना होगा और जिस तरह, जिस राह पर बीजेपी देश को ले जाने की कोशिश कर रही है, उसे हम सभी देख रहे हैं।
डिंपल ने आगे कहा, “मैनपुरी के लोग इस बात से वाकिफ हैं कि किस तरह का शोषण यहां पर लोगों का होता है। किस तरह का दुर्व्यवहार लोगों के साथ होता है। लोग वोट डालने के लिए तैयार हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मजबूत सरकार वो सरकार होती है, जो युवाओं को रोजगार दे सके, जो गांव-गांव में विकास पहुंचा सके, जो शिक्षा दे सके, जो सुविधा दे सके।"
उन्होंने कहा, “जब गठबंधन की सरकार आएगी, युवाओं को रोजगार, नौकरी मिलेगी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी, महिलाओं को पेंशन दी जाएगी और महिला सुरक्षा पर खासतौर पर काम किया जाएगा।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 April 2024 6:39 PM IST