लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के साथ टला बड़ा हादसा

भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के साथ टला बड़ा हादसा
हल्द्वानी में उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के साथ शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का हेलीकॉप्टर कुछ देर तक उड़ान नहीं भर पाया। हेलीकॉप्टर में दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद थे।

हल्द्वानी, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। हल्द्वानी में उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के साथ शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का हेलीकॉप्टर कुछ देर तक उड़ान नहीं भर पाया। हेलीकॉप्टर में दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद थे।

हालांकि, पायलट ने सूझबूझ के साथ हेलीकॉप्टर पर नियंत्रण पाया और सुरक्षित उड़ान भरी।

बताया जाता है कि दुष्यंत गौतम और महेंद्र भट्ट लोकसभा चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के लिए हल्द्वानी विधानसभा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी के एफटीआई हेलीपैड से बाजपुर के लिए उड़ान भरी।

इसी बीच उनका हेलीकॉप्टर जमीन से पांच फीट की ऊंचाई पर डगमगा गया। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकॉप्टर पर नियंत्रण प्राप्त करते हुए सुरक्षित उड़ान भरी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 April 2024 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story