लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में आज नेताओं का जमावड़ा; योगी, प्रियंका, मायावती की जनसभा
देहरादून, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड में चुनाव का पारा शनिवार को सुपर 13 हो गया। बीजेपी, कांग्रेस और बसपा तीनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारक शनिवार 13 अप्रैल को उत्तराखंड आ रहे हैं। बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय उत्तराखंड के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा और बसपा सुप्रीमो मायावती भी उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगी।
यूपी सीएम योगी शनिवार को हल्द्वानी में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
योगी आदित्यनाथ की जनसभा को सुनने के लिए नैनीताल जिले के साथ-साथ उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जनपद से भी लोग पहुंचेंगे। मौसम को देखते हुए पंडाल को वाटरप्रूफ बनाया गया है।
उधर, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी शनिवार को उत्तराखंड के चुनावी दौरे पर आ रही हैं। प्रियंका गांधी रामनगर और रुड़की में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए जनसभा को संबोधित करेंगी।
वो पहले कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल और इसके बाद रुड़की में हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में जनसभा करेंगी।
इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती भी शनिवार को उत्तराखंड आ रही हैं। वो हरिद्वार से बसपा प्रत्याशी जमील अहमद कासमी के समर्थन में जनसभा करेंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 April 2024 12:28 PM IST