राजनीति: भाजपा के घोषणापत्र पर सीएम योगी ने कहा, देश की आकांक्षा ही मोदी का मिशन है

भाजपा के घोषणापत्र पर सीएम योगी ने कहा, देश की आकांक्षा ही मोदी का मिशन है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मोदी की हर गारंटी पूरी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन ही हमारा मिशन है। देश की आकांक्षा ही मोदी का मिशन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ में भाजपा मुख्यालय में संकल्प पत्र को लेकर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

लखनऊ, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मोदी की हर गारंटी पूरी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन ही हमारा मिशन है। देश की आकांक्षा ही मोदी का मिशन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ में भाजपा मुख्यालय में संकल्प पत्र को लेकर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि गांव-गरीब मोदी की गारंटी का आधार है। युवा, महिला, गरीब और किसान के हित में है संकल्प पत्र, बिजली बिल जीरो करने पर जोर है।

उन्होंने कहा पीएम मोदी का विजन, हमारा मिशन का लक्ष्य होगा। भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है। सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी हुआ है। देश का एंबिशन ही मोदी का मिशन है। मोदी की गारंटी पर इस देश को विश्वास है। मोदी की गारंटी जन विश्वास का प्रतीक है।

सीएम योगी ने कहा कि पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होने जा रहा है। इस लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है। 2014, 2017, 2019 और 2022 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा ने घोषणापत्र नहीं, बल्कि संकल्प पत्र जारी किया था। जिन चार आधार स्तंभों को लेकर भाजपा चुनाव में उतरी है, उनमें युवा, महिला, गरीब और किसान के हित का संकल्प है।

उन्होंने कहा कि सरकारी भर्ती परीक्षा और पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए और सख्ती करने का संकल्प लिया गया है। तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान के जरिए 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा। गरीब को पक्का आवास और उसके दायरे को बढ़ाने का भी आश्वासन है। देश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए, न्यायिक प्रणालियों में बदलाव का संकल्प है।

योगी ने कहा कि वन नेशन और वन इलेक्शन की प्रतिबद्धता को भी प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प पत्र में जगह दी है। गरीबों के लिए पीएम सूर्य, हर घर बिजली मुफ्त योजना को भी बढ़ाकर बिजली बिल जीरो करने का संकल्प है।

उन्होंने कहा कि 12 करोड़ किसानों को पीएम किसान निधि योजना का लाभ दिया गया। योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सबको मिलेगा, ये मोदी की गारंटी है। आजादी के अमृतकाल का यह पहला चुनाव है। आत्मनिर्भर और विकसित भारत को लेकर यह चुनाव हो रहा है। हर प्रकार की सुरक्षा की गारंटी यह संकल्प पत्र देता है। नए और श्रेष्ठ भारत का यह ब्लू प्रिंट है। ग्लोबल लीडर भारत का संकल्प पत्र है। यह पहला आम चुनाव है, जिसके परिणाम के बारे में एक आश्वस्त का भाव मिल रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 April 2024 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story