लोकसभा चुनाव 2024: सपा और राजद का चुनावी घोषणा पत्र किसी कंगाल बैंक के चेक जैसा नंद गोपाल नंदी
लखनऊ, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विपक्ष के घोषणा पत्र को लेकर सपा और राजद पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच मैंने सपा और राजद का घोषणा पत्र पढ़ा है। इन पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र किसी कंगाल बैंक के चेक जैसा है। बिना बुनियाद की इमारत बनाने के दावे और हवा-हवाई खोखले वादे करके विपक्ष जनता को मूर्ख समझने की भारी भूल कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस-सपा और राजद जैसी पार्टियों का आपस में इंडी गठबंधन है। ऐसे में साझा घोषणा पत्र न जारी करके अपनी डपली, अपना राग अलापना इस बात का प्रमाण है कि तथाकथित ठगबंधन की गांठ खुल गई है। इंडी गठबंधन की न तो नीति तय है और न ही नेता। एक अनार सौ बीमार वाली हालत है।
उन्होंने सपा के घोषणा पत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनका घोषणा पत्र जारी करना ठीक वैसे ही है, जैसे बैल यह दावा करे कि वह दूध देगा और मुर्गा यह वादा करे कि वह अंडा देगा। ये लोग यह भी वादा कर सकते हैं कि क्रिकेट में 11 खिलाड़ी एक ही बॉल से खेलते हैं, यह बहुत बड़ा अन्याय है, हमारी सरकार आने पर सभी खिलाड़ियों को न्याय दिलायेंगे और सभी 11 खिलाड़ियों को खेलने के लिए एक-एक बॉल देंगे।
-- आईएएनएस
विकेटी/एकेएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 April 2024 2:41 PM IST