लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव आयोग ने मुर्शिदाबाद रेंज के डीआईजी को पद से हटाया
कोलकाता, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आईपीएस ऑफिसर मुकेश को पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद रेंज के डीआईजी पद से तत्काल हटाने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा, निर्वाचन आयोग ने मुकेश को चुनावी ड्यूटी करने से रोक दिया है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मुकेश पर टीएमसी के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया था। यही नहीं, अधीर ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। कांग्रेस ने अधीर को मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर से चुनावी मैदान में उतारा है।
ईसीआई सचिव राकेश कुमार द्वारा मुख्य सचिव बी.पी. गोपालिका को भेजे गए पत्र में कहा गया है, "मुझे निर्देश दिया गया है कि चुनाव आयोग ने निम्नलिखित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय में एक गैर-चुनाव संबंधी पद पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त पद के संबंध में तीन पात्र अधिकारियों का पैनल आयोग को भेजें।"
ईसीआई के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "अगर मुर्शिदाबाद में हिंसा होती है, तो आयोग को जिम्मेदारी लेनी होगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 April 2024 5:25 PM IST