धर्म: बांके बिहारी की शरण में पहुंचे बाबा रामदेव, पूजा-अर्चना की
मथुरा, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। योग गुरु बाबा रामदेव सोमवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। उन्होंने बांके बिहारी का दर्शन व पूजा अर्चना की।
मंदिर के पुजारी कान्हा गोस्वामी ने पूजन कराया और ठाकुरजी की प्रसादी पटुका, माला और भोग दिया। इस दौरान बाबा मीडिया से बचते नजर आए।
पुजारी कान्हा गोस्वामी ने बताया कि स्वामी रामदेव ने विश्व के कल्याण और देश में शांति और खुशहाली की कामना के साथ बांकेबिहारी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
गौरतलब है कि हाल ही में पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी रामदेव पर सख्ती की है। इस मामले में कोर्ट की अवमानना करने पर दो बार उनकी माफी को स्वीकार करने से मना किया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोर्ट की अवमानना के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 April 2024 11:18 AM IST