अपराध: गाजियाबाद में बाइक सवारों ने व्यक्ति को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
गाजियाबाद, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। गाजियाबाद के कविनगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मार दी। बताया जा रहा है कि वह राष्ट्रीय लोकदल का नेता भी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक आरडीसी क्षेत्र में एक व्यक्ति लोकेश चौधरी को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी। घायल को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पीड़ित के परिजनों से शिकायत लेकर कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक लोकेश चौधरी की गाजियाबाद कोर्ट में स्टांप विक्रेता की एक दुकान भी है और यह भी बताया जा रहा है कि वह ब्याज पर पैसों का लेनदेन किया करता है। फिलहाल मामला आपसी रंजिश का माना जा रहा है। लेकिन, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 April 2024 8:03 PM IST