लोकसभा चुनाव 2024: रोहिणी आचार्य के प्रचार के लिए लालू प्रसाद करेंगे छपरा में कैंप
पटना, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद सारण के चुनावी मैदान में दिखने वाले हैं। अपनी बेटी और सारण लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को जीताने के लिए लालू प्रसाद अब सारण में कैंप करेंगे।
लालू प्रसाद अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ बुधवार को छपरा के लिए रवाना हुए।
राजद के नेताओं के मुताबिक, लालू प्रसाद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के समर्थन में रोड शो कर सकते हैं। इसके अलावा वे छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और स्थिति की जानकारी लेंगे।
सूत्रों का कहना है कि रोहिणी की जीत संभव बनाने के लिए लालू प्रसाद छपरा में ही कैंप करेंगे।
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ही कहा था कि लालू प्रसाद चुनाव प्रचार में उतरेंगे।
सारण में रोहिणी का मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को सारण के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
हालांकि राजद प्रत्याशी रोहिणी बढ़त बनाने को लेकर लगातार जनसंपर्क में जुटी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 April 2024 1:50 PM IST