राजनीति: ईवीएम प्रशिक्षण के बाद बिजनौर, मुजफ्फरनगर के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
मेरठ, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। बिजनौर और मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्रों के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां सुबह मेरठ के विक्टोरिया पार्क पहुंची। विक्टोरिया पार्क में बनाए गए स्ट्रांग रूम में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन के साथ रवाना हुईं।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा के आलावा अन्य अधिकारी सुबह से ही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे।
चुनाव को लेकर 742 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं, वहीं प्रत्येक पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी शामिल हैं।
चुनाव में करीब 2968 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। अन्य कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि बिजनौर और मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्रों में पोलिंग पार्टी प्रस्थान कर रही है और सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में 369 और सरधना विधानसभा क्षेत्र में 373 पोलिंग बूथों की व्यवस्था की गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 April 2024 12:03 PM IST