वन्य जीवन: रामनगर में फिर बढ़ा गुलदार का आतंक, युवक को बनाया शिकार
रामनगर, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में वन्य जीवों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रामनगर और उसके आसपास के इलाकों में आए दिन गुलदारों के हमले सामने आ रहे हैं।
एक बार फिर रामनगर के कॉर्बेट क्षेत्र से लगे बासीटीला गांव में खेत की रखवाली कर रहे युवक को गुलदार ने हमला कर मार डाला। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की।
बुधवार देर रात मनोरथपुर बासीटीला में 35 वर्षीय प्रमोद तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी घर के पास खेतों की देखभाल के लिए निकले थे। देर शाम प्रमोद के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
इस दौरान लोगों को खेतों के पास गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो मौके से गुलदार भाग गया।
पप्पू को ढूंढ रहे ग्रामीणों को 50 मीटर दूर उसका चश्मा और चप्पल मिला, फिर कुछ दूरी पर उसका शव। युवक के कान से लेकर गर्दन तक गहरे घाव थे।
सूचना मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर कॉर्बेट डायरेक्टर को बुलाने और गुलदार को मारने की मांग की। वहीं वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए घटनास्थल पर पिंजरा लगा दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 April 2024 2:17 PM IST