आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: मध्य प्रदेश में पहले चरण के छह संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी

मध्य प्रदेश में पहले चरण के छह संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्र में सुबह सात बजते ही मतदान शुरू हो गया। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है।

भोपाल, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्र में सुबह सात बजते ही मतदान शुरू हो गया। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है।

राज्य में लोकसभा की छह संसदीय सीटों छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, शहडोल और सीधी के कई मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने से पहले मतदाता पहुंचने लगे। सात बजने के साथ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग शुरू कर दिया।

गर्मी का मौसम है और सुबह के वक्त मतदान की रफ्तार तेज रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि जिन छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, वहां 46 विधानसभा क्षेत्र आते हैं और यह 13 जिलों तक फैला है। इन संसदीय क्षेत्र में कुल 88 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिसमें 81 पुरुष और सात महिलाएं हैं।

सबसे ज्यादा जबलपुर में 19 उम्मीदवार है, शहडोल में सबसे कम 10 उम्मीदवार हैं। मतदान शाम छह बजे तक होगा।

बालाघाट संसदीय क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा, जो नक्सली प्रभाव का क्षेत्र हैं, वहां पर मतदान सुबह सात बजे से चार बजे तक होगा।

इस चरण में एक करोड़ 13 लाख 9636 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 57 लाख 20 हजार 780 और महिला मतदाता 55 लाख 88 हजार 6669 हैं। इनमें 771 ऐसे मतदाता हैं जिनकी आयु 100 वर्ष से ज्यादा है। 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 3,44,244 है।

मतदान केंद्रों में सारी व्यवस्थाएं हैं। पानी की व्यवस्था है, छाया की व्यवस्था है। आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के मकसद से एक एयर एंबुलेंस मतदान के एक दिन पूर्व से जबलपुर में उपलब्ध है जो मतदान समाप्ति तक रहेगी। इसके साथ ही एक हेलिकॉप्टर मतदान संपन्न होने तक बालाघाट में रखा जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 April 2024 8:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story