राजनीति: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मंदिर पहुंचे बंगाल गवर्नर सीवी आनंदा बोस
कोलकाता, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। सुबह सात बजे ही पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। लोगों में मतदान को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है। राज्यपाल सीवी आनंदा बोस पूजा करने मंदिर गए और शांतिपूर्ण मतदान की कामना की। इससे पहले उन्होंने मीडिया पर कहा था कि वो मंदिर जाकर शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रार्थना करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव में खलल डालने के मामले में अब तक कई शिकायतें स्थानीय प्रशासन को मिल चुकी हैं, जिस पर संज्ञान लेकर फौरन कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित थे, लेकिन शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए उन्होंने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। शुक्रवार को उन्हें उत्तरी बंगाल के दौरे पर भी जाना था, लेकिन गुरुवार को उन्होंने इसे रद्द कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कूचबिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिल रही है।
कुछ शरारती तत्वों ने पथराव भी किया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। टीएमसी और बीजेपी ने एक-दूसरे पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। सुरक्षाबल अपनी तरफ से स्थिति संभालने में लगे हुए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 April 2024 2:54 PM IST