लोकसभा चुनाव 2024: गाजियाबाद निवासी की कार से नोएडा पुलिस ने 6 लाख रुपए किए बरामद

गाजियाबाद निवासी की कार से नोएडा पुलिस ने 6 लाख रुपए किए बरामद
गौतमबुद्ध नगर में आचार संहिता उल्लंघन मामले में पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है।

नोएड, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर में आचार संहिता उल्लंघन मामले में पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद के रहने वाले शख्स की कार से 6 लाख रुपए बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-63 थाना पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग और गश्त के दौरान एफएनजी तिराहे के पास संदिग्ध गाड़ी (यूपी 16 डीडी 9496) को चेक किया। इस दौरान गाजियाबाद के अभिषेक अग्रवाल और विजयनगर के गोविंद कुमार के कब्जे से कुल 6,00,000 रुपए बरामद किए गए।

पुलिस ने गाड़ी सवारों से रुपए के बारे में जानकारी मांगी तो दोनों ने कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी। दोनों व्यक्तियों से बरामद धनराशि को पुलिस ने कब्जे में लिया है और स्क्रीनिंग कमेटी को रिपोर्ट भेज दी है। स्क्रीनिंग कमेटी के पास तीन दिन के अंदर पैसों के लेनदेन से संबंधित कागजात और साक्ष्य को जमा करना होता है, अगर ऐसा नहीं होता है तो आगे कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 April 2024 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story