राजनीति: भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने पंचायत प्रतिनिधियों से मांगा सहयोग
मंडी, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी की मंडी लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी कंगना रनौत ने शुक्रवार को सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंनेे पंचायत प्रतिनिधियों का परिचय जाना और चुनाव में उनसे सहयोग मांगा। बैठक की अध्यक्षता सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष वंदना योगी ने की।
इस दौरान कंगना रनौत कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं, किसानों, युवाओं व अन्य वर्गों के विकास के लिए बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को रसोई गैस प्रदान किया। गरीबों के लिए मकान बनवाया। किसानों के लिए योजनाएं बनाई। इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि भाजपा के पक्ष में मतदान कर पीएम मोदी के हाथ को और मजबूत बनाएं और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
कंगना ने पंचायत प्रतिनिधियों से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि मुझे आशा है कि आप एक बार फिर कमल का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत दिलाएंगे। भाजपा के पक्ष में वोट कर आप देशहित का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में केवल भाजपा ही देश को आगे ले जा सकती है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधायक दिलीप ठाकुर ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने बूथ को मजबूत करें और मंडी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को बड़ी जीत दिलाएं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 April 2024 6:16 PM IST