आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: खोड़ा कॉलोनी में स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू
गाजियाबाद, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी स्थित स्क्रैप के एक बड़े गोदाम में आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों ने जेसीबी की मदद से सामान को हटा कर आग पर पूरी तरह से काबू पाया। हालांकि, गोदाम में खड़े कुछ वाहनों में भी आग लग गई।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के फायर स्टेशन वैशाली में बीती रात 3.15 बजे के आसपास खोड़ा कॉलोनी में स्थित एसआर हॉस्पिटल के पास सन्डे मार्केट में स्थित स्क्रैप के गोदाम में आग की सूचना मिली थी।
इसके बाद तीन फायर टैंकर और यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटना स्थल पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। लेकिन आग के भीषण रूप को देखकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने फायर स्टेशन कोतवाली से 3 फायर टैंकर, फायर स्टेशन साहिबाबाद से 2 फायर टैंकर तथा 2 फायर टैंकर जनपद गौतमबुद्धनगर से घटनास्थल पर बुलाए।
कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसमें कोई जन हानि नहीं हुई। हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 April 2024 10:25 AM IST