लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा महासचिव सुनील बंसल ने कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर जताया दुख
नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और लंबे समय तक उत्तर प्रदेश में संगठन महासचिव का दायित्व संभाल चुके सुनील बंसल ने कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर गहरा दुख जताते हुए उनके निधन को भाजपा संगठन और राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
सुनील बंसल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद और कर्मठ, लोकप्रिय भाजपा नेता कुंवर सर्वेश सिंह के आकस्मिक निधन की सूचना अत्यंत ही दुःखद है। उनका निधन भाजपा संगठन व राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल अनुयायियों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।"
कुंवर सर्वेश सिंह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार थे और पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को ही उनके संसदीय क्षेत्र में मतदान संपन्न हो चुका है। वह वर्ष 2014 में मुरादाबाद से ही भाजपा सांसद रह चुके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 April 2024 9:33 PM IST