राष्ट्रीय: बिजनौर कार में मिला युवक का शव
बिजनौर, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र में सोमवार को 24 वर्षीय एक युवक कार में मृत पाया गया। उसके सिर पर गोली लगी है।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव त्रिलोकपुर निवासी रोहन के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार को कोतवाली शहर पुलिस स्टेशन में कार में एक युवक के शव के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली। मौके पर जाकर देखा तो कोतवाली शहर थाना अंतर्गत गांव झल्ला के पास बंद स्विफ्ट डिजायर कार में ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ था, जिसके सिर पर चोट लगी थी।
शहर पुलिस उपाधीक्षक संग्राम सिंह ने बताया कि मृतक को गन शॉट इंजरी है तथा एक पिस्टल भी कार से बरामद हुई है।
डीएसपी ने कहा प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है। अपराध टीम के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञों ने अपराध स्थल का निरीक्षण किया और तस्वीरें ली।
मृतक का शव जिला अस्पताल बिजनौर की मोर्चरी में रखा गया है। वारदात के बारे में जानने के लिए घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 April 2024 1:43 PM IST