राजनीति: ओवैसी का तेजस्वी पर तंज, कहा- दूल्हे भाई के बगैर जिंदा नहीं रह सकते
किशनगंज, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। किशनगंज लोकसभा सीट पर प्रचार अभियान जोरों पर है। 67 फीसद मुस्लिम बहुल आबादी वाले किशनगंज पहुंचे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को जिले के अलग अलग प्रखंडों में अख्तरुल ईमान के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान ओवैसी के निशाने पर प्रधानमंत्री के साथ साथ तेजस्वी यादव भी रहे। ओवैसी ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला किया।
उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी लागू कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमानों को नागरिकता से महरूम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी सीमांचल की जनता को घुसपैठिए बोल कर तौहीन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दस साल वो लोग क्या सो रहे थे। हमेशा वो घुसपैठिया करार देते रहते हैं।
वहीं उन्होंने पत्रकारों द्वारा तेजस्वी यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दूल्हा भाई के बगैर जिंदा नहीं रह सकता। ओवैसी मर्यादा भूल गए और खुद को तेजस्वी यादव का जीजा करार दे दिया।
यही नहीं, ओवैसी ने अपनी सभाओं में मुस्लिम मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए विवादित बाबरी मस्जिद के साथ साथ बिल्किस बानो तक का जिक्र किया और केंद्र सरकार को जालिमों की सरकार बताया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 April 2024 1:50 PM IST