राजनीति: कन्हैया कुमार और उदित राज का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाहरी बताकर किया विरोध

कन्हैया कुमार और उदित राज का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाहरी बताकर किया विरोध
एक तरफ जहां राहुल गांधी कांग्रेस को राजनीतिक मोर्चे पर सक्रिय करने का अपनी तरफ से हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी में जारी सिर–फुटौव्वल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। एक तरफ जहां राहुल गांधी कांग्रेस को राजनीतिक मोर्चे पर सक्रिय करने का अपनी तरफ से हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी में जारी सिर–फुटौव्वल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने उदित राज और कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारे जाने का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने इन दोनों को बाहरी बताया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो लोग पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम कर रहे हैं, उन लोगों पर पार्टी भरोसा ना कर किसी बाहरी पर भरोसा जता रही है, जो कि बिल्कुल उचित नहीं है। इस बीच, पार्टी ने 'बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा' के नारे भी लगाए।

बीते दिनों पार्टी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा, लेकिन अब इन दोनों को लेकर पार्टी में विरोध शुरू हो गया है। इन दोनों का नाम वापस लिए जाने की मांग की जा रही है।

उदित राज मूल रूप से रामनगर के रहने वाले हैं। 2014 में इन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी जीता था। इसके बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गए, लेकिन अब कार्यकर्ता इन्हें बाहरी बताकर इनका विरोध कर रहे हैं।

वहीं, कन्हैया कुमार की बात करें, तो 2019 के लोकसभा चुनाव में सीपीआई के टिकट पर वो बेगूसराय से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन इस बार वो कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली की राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 April 2024 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story