लोकसभा चुनाव 2024: बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने किया चुनाव प्रचार, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
बेगूसराय, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के बेगूसराय में लोकसभा चुनाव का मतदान चौथे चरण में 13 मई को होना है। नामांकन दाखिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को तेघरा विधानसभा क्षेत्र के पकठौल, चिल्हाई, रामपुर समेत दर्जनों गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से पीएम मोदी को वोट देने की अपील की।
उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आप लोगों को पक्का मकान दिया, गैस सिलेंडर दिया, शौचालय दिया, 5 लाख का मुफ्त इलाज दे रहे हैं। मोदी सरकार की ओर से पांच किलो अनाज मिल रहा है, इसलिए आप एक बार फिर नरेंद्र मोदी को वोट दीजिए।
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी गरीबों के ऐसा मसीहा बन कर निकले हैं, जो दिन-रात गरीबों की चिंता कर उनके विकास के लिए काम कर रहे हैं। जो काम 75 सालों में नहीं हुआ, वह मोदी सरकार ने 10 साल के कार्यकाल में गरीबों के लिए किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 April 2024 9:09 PM IST