लोकसभा चुनाव 2024: प्रधानमंत्री के भोपाल रोड शो की तैयारियों में जुटी भाजपा

प्रधानमंत्री के भोपाल रोड शो की तैयारियों में जुटी भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार 24 अप्रैल को रोड शो है। इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में भाजपा जुट गई है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को तमाम भाजपा नेताओं के साथ प्रस्तावित रोड शो के रास्ते का जायजा लिया।

भोपाल, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार 24 अप्रैल को रोड शो है। इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में भाजपा जुट गई है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को तमाम भाजपा नेताओं के साथ प्रस्तावित रोड शो के रास्ते का जायजा लिया।

राजधानी के एयरटेल चौराहे से नानके पेट्रोल पंप तक गुरुवार को प्रधानमंत्री का रोड शो होने वाला है। इस मार्ग का आज रात मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय सहित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री के भोपाल में होने वाले रोड शो के मद्देजनर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जिस मार्ग से रोड शो होना है वहां सड़क किनारे बेरीकेटिंग की जा रही है। वहीं, सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 April 2024 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story