अपराध: वाइन शॉप के सेल्समैन की हत्या करने वाला इनामिया बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में वाइन शॉप के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल की देर रात थाना बिसरख पुलिस एक मूर्ति चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति बिना नंबर की प्लेट की बाइक पर सवार होकर गैलेक्सी वेगा गोलचक्कर की तरफ से आ रहा था। पुलिस ने जब उसको रुकने का इशारा किया, तो वो भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बाद में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश नाजिम (23), निवासी मेरठ, पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 1 खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर व एक बाइक बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि बदमाश व उसके साथी 31 मार्च को शराब खरीदने नये हैबतपुर के ठेके पर गए थे, लेकिन सैल्समेन ने शराब देने से मना कर दिया।
इस पर बदमाशों ने सेल्समैन को गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2024 9:26 AM IST