आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: शशि थरूर के बयान पर जेपी नड्डा का पलटवार, कहा- कांग्रेस को सिर्फ वोट बैंक और एक राजवंश के बैंक अकाउंट की परवाह

शशि थरूर के बयान पर जेपी नड्डा का पलटवार, कहा- कांग्रेस को सिर्फ वोट बैंक और एक राजवंश के बैंक अकाउंट की परवाह
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें गर्व है कि मोदी सरकार ने गरीबों के बैंक खाते खुलवाए, जिन गरीबों की चिंता कांग्रेस ने कभी नहीं की।

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें गर्व है कि मोदी सरकार ने गरीबों के बैंक खाते खुलवाए, जिन गरीबों की चिंता कांग्रेस ने कभी नहीं की।

नड्डा ने पलटवार करते हुए यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस को सिर्फ वोट बैंक और एक राजवंश के ही बैंक अकाउंट की चिंता रही है।

भाजपा अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि केरल ऐसे लोगों को हराने जा रहा है।

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता एवं केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार शशि थरूर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि केरल में भाजपा केवल बैंक खाते खोल सकती है, जीत को भूल जाए।

जेपी नड्डा ने शशि थरूर के बयान से जुड़ी खबर को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "तिरस्कार, अभिजात्यवाद और अहंकार को देखिए! ठेठ कांग्रेस। हमें गर्व है कि हमारी सरकार गरीबों के लिए बैंक खाते खोलती है ! कांग्रेस ने कभी इसकी चिंता नहीं की क्योंकि उसे केवल वोट बैंक और एक राजवंश के बैंक खातों की परवाह थी।"

केरल में कांग्रेस की हार का दावा करते हुए नड्डा ने आगे यह भी कहा, "केरल ऐसे विच्छिन्न तत्वों को परास्त करेगा!"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 April 2024 10:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story