लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस के डीएनए में धर्म के नाम पर राजनीति पीएम मोदी
रायपुर, 23 अप्रैल (आईएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करना कांग्रेस के डीएनए में है।
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के जेठा गांव में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ी भाषा में स्थानीय लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टीकरण में लगी हुई है। तुष्टीकरण और धर्म के नाम पर राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दलित, पिछड़ों, आदिवासियों का हक भी छीनना पड़े तो वह एक सेकेंड नहीं लगाएंगे, जबकि भाजपा सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली है। हमारी प्राथमिकता गरीब, युवा, महिला और किसानों का कल्याण है। कांग्रेस ने 60 साल तक देश में गरीबी हटाओ का नारा देकर अपनी तिजोरी भरने का काम किया। हमने दस सालों के दौरान नारेबाजी नहीं की। आपसे नाता जोड़ा, नारा नहीं दिया।
उन्होंने दस साल की अपनी सरकार का जिक्र करते हुए कहा पिछले 10 साल में अपना देश बहुत आगे आया है, लेकिन, बहुत सारा काम बाकी है। छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस की राज्य सरकार ने विकास के काम को आगे नहीं बढ़ने दिया। अब विष्णु देव सीएम हैं और राज्य में विकास का काम होगा। 10 साल आपने मुझे देखा है, मैं लगातार आपके लिए दौड़ता रहता हूं, काम करता रहता हूं, एक भी छुट्टी लिए बिना काम करता हूं। बाकी नेताओं को तो अपने बच्चों के लिए कुछ करना होता है। मेरे लिए तो आप ही मेरा परिवार हैं।
छत्तीसगढ़ के लोगों से मतदान की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैं इतना काम करता हूं तो आपको भी मेरे लिए एक घंटा निकालना चाहिए। सात मई को वोट देने के लिए एक घंटा निकालिए।
उन्होंने कहा कि रामनामी मंच पर आशीर्वाद देने आए हैं और 22 जनवरी को अयोध्या में भी आशीर्वाद दिया था। रामनामी समाज अपनी भक्ति, अपने भजन, श्रीराम के प्रति अपने समर्पण और प्रकृति प्रेम के लिए जाना जाता है। कहते हैं राम नामी के पूर्वजों ने डेढ़ सौ साल पहले भी बता दिया था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। मुझे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सौभाग्य मिला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2024 4:52 PM IST