अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने छोंगछिंग का निरीक्षण किया
बीजिंग, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने छोंगछिंग शहर का निरीक्षण किया।
उन्होंने छोंगछिंग अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स हब पार्क, च्योलोंगपो डिस्ट्रिक्ट के मिनचु गांव समुदाय और छोंगछिंग डिजिटल शहरी संचालन और प्रबंधन केंद्र जाकर नये पश्चिमी भूमि-समुद्र कॉरिडोर, शहरी उन्नयन व जनजीवन के सुधार और शहरी प्रबंधन के आधुनिकीकरण के स्तर की उन्नति के बारे में जानकारी ली।
बता दें कि छोंगछिंग अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स हब पार्क चीन-यूरोप मालगाड़ी और नये पश्चिमी भूमि-समुद्र कॉरिडोर के रेलवे-समुद्री जहाजरानी संयुक्त परिवहन का प्रस्थान स्टेशन है। इस पार्क का नियोजित क्षेत्रफल 35.5 वर्ग किलोमीटर है और 22 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल का निर्माण पूरा किया है।
मिनचु गांव समुदाय का निर्माण पिछली सदी के 50 से 90 वाले दशक में निर्मित हुआ। वर्ष 2022 से उसकी उन्नयन परियोजना शुरू हुई। अब तक 1 लाख 10 हजार वर्गमीटर में पुरानी इमारतों का सुधार किया गया है और 43 हजार वर्गमीटर में दुर्घटना के लिए संवेदनशील इमारतों को हटाया गया है।
छोंगछिंग डिजिटल शहरी संचालन व प्रबंधन केंद्र बड़े शहर के आधुनिक प्रबंधन का नया रास्ता निकालने का सृजनात्मक अभ्यास है, जिससे शहर अधिक स्मार्ट होता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2024 5:09 PM IST