राजनीति: संगरूर में नशे के ओवरडोज से बॉक्सर की मौत, पिता की सरकार से गुहार- कब होगा नशे पर प्रहार

संगरूर में नशे के ओवरडोज से बॉक्सर की मौत, पिता की सरकार से गुहार- कब होगा नशे पर प्रहार
पंजाब नशे का गढ़ बनता जा रहा है। ना जाने कितने ही युवा इसकी जद में आकर अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं। ताजा मामला संगरूर के चीमा गांव से है, जहां एक बॉक्सर की नशे की ओवरडोज लेने से मौत हो गई। इस बारे में जब उसके परिजनों से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि गलत संगति की वजह से उनका बेटा नशे का आदी हो गया था।

संगरूर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब नशे का गढ़ बनता जा रहा है। ना जाने कितने ही युवा इसकी जद में आकर अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं। ताजा मामला संगरूर के चीमा गांव से है, जहां एक बॉक्सर की नशे की ओवरडोज लेने से मौत हो गई। इस बारे में जब उसके परिजनों से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि गलत संगति की वजह से उनका बेटा नशे का आदी हो गया था।

मृतक के पिता ने कहा कि अब हम कुछ भी नहीं कर सकते। हमारा बेटा इस दुनिया में नहीं रहा। मैं सिर्फ सरकार से यही अपील करना चाहता हूं कि वो कोई ऐसा कदम उठाए, जिससे नशे की वजह से किसी और पिता को अपना बेटा ना गंवाना पड़े।

वहीं, मृतक की मां ने कहा कि खुलेआम यहां पर नशीले पदार्थों को बेचा जा रहा है, जिसकी जद में आकर जाने कितने ही युवा अपनी जान गंवा रहे हैं।

संगरूर से सांसद बलविंदर सेखो ने कहा कि यह दुख की बात है, आज भी पंजाब में नशा राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है। इसी मुद्दे के साथ सरकार सत्ता में आई थी, लेकिन सरकार इस पर अंकुश लगाने के मकसद से कुछ नहीं कर पाई है। आज भी ना जाने कितने ही युवाओं का भविष्य इस नशे की वजह से अधर में लटका हुआ है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार को ऐसी कोई कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे युवाओं को नशे से छुटकारा मिले। इस नशे ने कई युवाओं के भविष्य को तबाह कर दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 April 2024 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story