राजनीति: किसानों के रेल रोको आंदोलन से एशिया का सबसे बड़ा बाजार वीरान
अंबाला, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। अंबाला में किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर आम लोगों के साथ-साथ व्यापार पर भी पड़ रहा है। इसकी वजह से एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार पूरी तरह बंद पड़ा है। आलम यह है कि जो बाजार पहले ग्राहकों की आवाजाही से गुलजार रहा करता था, अब वीरान पड़ा है।
दुकानदार अपनी दुकान पर खाली बैठे हैं। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए। दुकानदारों का कहना है कि सरकार और किसानों को इसका हल निकालना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में हमें इसकी वजह से चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
दुकानदारों ने कहा कि किसान आंदोलन के कारण वो परेशान हैं और कपड़ा मार्केट में ग्राहक नहीं आ रहे हैं। अधिकतर ग्राहक पंजाब से हैं और वो रास्ता बंद पड़ा है।
दुकानदारों ने कहा कि सरकार व किसानों को मिलकर बात करनी चाहिए और कोई रास्ता निकालना चाहिए।
रेल रोको आंदोलन का मंगलवार को सातवां दिन है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नजर नहीं आ रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2024 6:28 PM IST