राजनीति: पसमांदा मुस्लिम महाज ने किया पीएम मोदी का सपोर्ट, कहा- पहली बार किसी ने हमारे हित में आवाज उठाई

पसमांदा मुस्लिम महाज ने किया पीएम मोदी का सपोर्ट, कहा- पहली बार किसी ने हमारे हित में आवाज उठाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाराबंकी चुनावी सभा में पसमांदा मुसलमानों पर दिए गए बयान पर समाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बाराबंकी में आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईन ने कहा कि सपा और कांग्रेस हमारा वोट लेते रही है, लेकिन इन लोगों ने कभी-भी हमारे हित में कोई फैसला नहीं लिया।

बाराबंकी, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाराबंकी चुनावी सभा में पसमांदा मुसलमानों पर दिए गए बयान पर समाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बाराबंकी में आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईन ने कहा कि सपा और कांग्रेस हमारा वोट लेते रही है, लेकिन इन लोगों ने कभी-भी हमारे हित में कोई फैसला नहीं लिया।

वसीम रईन ने आगे पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा, “देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पसमांदा मुसलमानों के लिए राजनीतिक भागीदारी और सामाजिक बराबरी के लिए जिस तरह से आवाज उठाई है, हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं और धन्यवाद देते हैं।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने हमारी स्थिति दलितों से भी ज्यादा बदहाल कर दी थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया कि उन्होंने हमारी पीड़ा को समझा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने आज तक पसमांदा मुस्लिमों के दर्द को समझा ही नहीं।

उन्होंने कहा कि खुद को मुस्लिमों का रहनुमा बताने वाले दलों ने आज तक किसी भी मुस्लिम नेता को टिकट नहीं दिया। इन लोगों ने महज मुस्लिमों को अपने हित के लिए इस्तेमाल किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 April 2024 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story