लोकसभा चुनाव 2024: तेजस्वी यादव ने 'एनडीए को चुनो' बयान पर दी सफाई, भाजपा पर साधा निशाना
पूर्णिया, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्णिया सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर जवाब दिया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने बयान पर भी सफाई दी।
उन्होंने एक रैली में कहा था, "आप इंडिया गठबंधन को चुनिए। अगर आप इंडिया गठबंधन की बीमा भारती को नहीं चुनते हैं, तो आप एनडीए को चुनो।" तेजस्वी ने अब इस बयान पर सफाई में कहा है कि हमने यह कहा था कि संविधान को बचाना है तो इंडिया को वोट करें, अन्यथा एनडीए चुनाव जीत गई तो संविधान खतरे में पड़ जाएगा।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि हमारे देश में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। कोई भी व्यक्ति कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पप्पू यादव इससे पहले भी कई चुनाव लड़ चुके हैं, क्या हश्र हुआ है, सबको पता है।
तेजस्वी यादव ने कहा, "पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। आज दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। ये देश के संविधान को बचाने का चुनाव है। लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। गंगा जमुनी तहजीब को बचाने का चुनाव है।"
उन्होंने कहा, भाजपा के उम्मीदवार हों या इनके नेता हों, उन्होंने संविधान को खत्म करने की बात कही है। बार-बार भाजपा के नेताओं ने कहा है कि अगर आप हमें प्रचंड बहुमत दोगे तो हम संविधान को बदल देंगे। भाजपा के किसी शीर्ष नेता ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2024 2:34 PM IST