लोकसभा चुनाव 2024: अलग अंदाज में नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, चुनाव प्रचार के बीच डांस करने का वीडियो वायरल
नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और गुना लोकसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए वह लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और रोड शो भी कर रहे हैं।
वहीं, चुनाव प्रचार के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुरुवार को अनोखा अंदाज देखने को मिला। वह जनता और कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरने के लिए मंच पर थिरकते हुए नजर आए। उनके इस अलग अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि सिंधिया मंच पर 'सिंधिया... ओ सिंधिया' गाना बजते ही खुद को डांस करने से रोक नहीं पाते हैं और जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए 'सिंधिया... ओ सिंधिया... ओ सिंधिया दिल से, सोचना अब क्या है... चुने मोदी फिर से' सॉन्ग पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें भी थिरकने के लिए कहते हैं।
मंच के सामने मौजूद बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग उनका साथ देते हैं और गाने पर थिरकने लगते हैं। यह पहली बार नहीं है, जब वह चुनाव प्रचार के बीच मंच पर थिरकते नजर आए हों। इससे पहले भी सिंधिया गुना, शिवपुरी में कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों के बीच डांस करते नजर आ चुके हैं।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने बेटे आर्यमन के साथ दिलचस्प अंदाज में चुनाव प्रचार करते दिखे, जिसमें उनके पुत्र बैलगाड़ी पर अपने पिता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नजर आए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 April 2024 2:20 PM IST