आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: मुंबई कार में खेलते समय में दो मासूम की दम घुटने से मौत
मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। मुंबई से हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां दो मासूम बच्चों की कार में बंद होने की वजह से दम घुटने से मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान (5) साजिद और (7) मुस्कान के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों बच्चे बाहर खेलने गए थे। इसके बाद दोनों ने खुद को एक कार में बंद कर लिया। इस बीच, कार के अंदर खेलते-खेलते दोनों का दम घुटने लगा। वो बाहर नहीं निकल सके।
दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।
परिवारवाले दोनों बच्चों के देर तक घर नहीं आने पर बाहर ढूंढते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। काफी ढूंढने पर पता चला कि दोनों बच्चों की कार में दम घुटने से मौत हो चुकी है।
मासूमों की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। इससे पहले परिजनों ने बच्चों के नहीं मिलने पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 April 2024 4:45 PM IST