लोकसभा चुनाव 2024: मध्य प्रदेश की छह संसदीय सीटों पर मतदान जारी
भोपाल, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लोकसभा के दूसरे चरण में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में एक करोड़ 11 लाख से ज्यादा मतदाता 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं।
राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं, जिन पर चार चरणों में चुनाव हो रहा है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था और अब दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को हो रहा है। इस चरण में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के भाग्य का फैसला होना है।
राज्य की छह संसदीय सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि दूसरे चरण के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में कुल 12 हजार 828 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें छह सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं।
मतदान के लिए एक हजार 136 मतदान केंद्र महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये जायेंगे। 498 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं। 32 मतदान केंद्र दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित है।
दूसरे चरण में एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। राज्य में दूसरे चरण में टीकमगढ़ (अजा), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा एवं होशंगाबाद में शाम छह बजे तक मतदान होगा।
टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार और खजुराहो से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान सांसद विष्णु दत्त शर्मा चुनावी मैदान में हैं। दमोह में दो नए चेहरों भाजपा के राहुल लोधी और कांग्रेस के तरवर लोधी के बीच मुकाबला है। इसी तरह सागर में भी दो नए चेहरे आमने-सामने हैं।
कांग्रेस ने यहां चंद्रभूषण सिंह उर्फ गुड्डू राजा को चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं भाजपा की ओर से लता वनखड़े मैदान में हैं। सतना में चार बार के सांसद गणेश सिंह का मुकाबला कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा और बसपा के नारायण त्रिपाठी से है। रीवा में भाजपा की उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस की नीलम मिश्रा से है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2024 7:57 AM IST