राजनीति: ‘जनता को धोखा देना उनकी नीयत है’, राहुल गांधी पर सीएम हिमंता का हमला
दिसपुर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वायनाड में चुनाव समाप्त होने के बाद कांग्रेस अमेठी में राहुल को प्रत्याशी बनाएगी।
कांग्रेस ने अभी तक अमेठी से अपने किसी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, जबकि बीजेपी स्मृति ईरानी को वहां से प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
इसके अलावा, राहुल वायनाड से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं जहां वोटिंग हो रही है। लेकिन हिमंता ने मीडिया से बातचीत के दौरान दो टूक कह दिया कि राहुल को इस चुनाव में हार का मुंह देखना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वो बात सच निकलेगी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वायनाड में चुनाव संपन्न होने के बाद अमेठी से राहुल पर्चा भरेंगे।
ध्यान दें, बीते मंगलवार को खबर आई थी कि कांग्रेस राहुल को अमेठी से चुनावी मैदान में उतार सकती है। इस पर हिमंता ने कहा कि जिस तरह से राहुल को 2019 के लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था, ठीक उसी प्रकार उन्हें इस चुनाव में भी अमेठी में हार का मुंह देखना होगा। अमेठी की जनता इस बार राहुल को कड़ा सबक सिखाएगी।
इसके अलावा सीएम हिमंता से सवाल किया गया कि ऐसी खबर है कि चुनाव संपन्न होने से पहले प्रियंका और राहुल राम मंदिर दर्शन करने भी जाएंगे। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता। मैं उनके परिवार का हिस्सा नहीं हूं, मेरे पास ऐसी कोई भी खबर नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2024 12:56 PM IST