लोकसभा चुनाव 2024: मुसलमानों के हक को लेकर मनमोहन सिंह का एक और वीडियो आया सामने, पीएम मोदी ने बोला हमला
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। साल 2006 में मनमोहन सिंह ने देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों के होने की बात कही थी।
इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है। पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं कांग्रेस की ओर से केवल मुसलमानों को प्राथमिकता देने की बात कहता हूं, इंडिया गठबंधन का भेदभाव और रवैया देश की जनता के सामने रखता हूं, तो, कुछ लोग आगबबूला हो जाते हैं। उनका पूरा 'इको सिस्टम' पिछले एक सप्ताह से 'बाल की खाल' उधेड़ रहा है। विपक्ष ने मुझे 25 सालों से डराने की कोशिश की, लेकिन, नहीं डरा पाए।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन लोगों ने झूठ फैलाया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने ऐसा कुछ कहा ही नहीं था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। आज मननोहन सिंह का एक और पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फिर से वही कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। कांग्रेस पार्टी और उसका इको सिस्टम जो आए दिन मोदी को गाली देता था, आज वीडियो सामने आने के बाद उनको सांप सूंघ गया है। चाहे किसी भी धर्म के हों, लेकिन, अगर वो गरीब हैं तो पहला हक उनका है, ये मेरी सोच है।
पीएम मोदी के इस बयान के बाद भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है।
भाजपा ने डॉ. मनमोहन सिंह के पुराने बयान को पोस्ट करते हुए लिखा, ''साल 2009 लोकसभा चुनाव से पहले डॉ. मनमोहन सिंह ने अपना बयान दोहराया था कि जब देश के संसाधनों की बात आती है तो अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से गरीब मुसलमानों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि वह अपने पहले के दावे पर कायम हैं कि जब संसाधनों की बात आती है तो मुसलमानों का पहला अधिकार होना चाहिए। डॉ. मनमोहन सिंह का यह दावा उनके पिछले बयान पर कांग्रेस की अफवाहों और स्पष्टीकरण को खारिज करता है। मुसलमानों को तरजीह देना कांग्रेस पार्टी की स्पष्ट नीति है। यह आरक्षण से लेकर संसाधनों तक, हर चीज में मुसलमानों को तरजीह देने की कांग्रेस की मानसिकता का सबूत है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2024 4:20 PM IST