आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: दिल्ली में एक नाबालिग ने अपनी प्रेमिका की मां की गोली मारकर की हत्या
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नाबालिग आरोपी का महिला की नाबालिग बेटी से अफेयर चल रहा था। आरोपी और महिला दोनों एक ही इलाके में रहते थे।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। महिला ने आरोपी के साथ अपनी बेटी के रिश्ते का विरोध किया था। इस विरोध से गुस्साए आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ पिस्तौल खरीदी और वारदात को अंजाम दिया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि आरोपी ने अपराध करने से एक दिन पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पिस्टल और गोलियों की फोटो लगाई थी।
पीड़िता की पहचान सरिता शर्मा के रूप में हुई है। उसे जहांगीरपुरी में उसके घर के अंदर गोली मार दी गई।
आरोपी नाबालिग की पहचान कर ली गई है और वह फरार है।
पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
मृतका के परिजनों ने बताया कि सरिता की बेटी को नाबालिग आरोपी परेशान करता था। महिला ने उसकी इस हरकत का विरोध किया, जिसके बाद वह गुस्से में आ गया और उसने महिला को गोली मार दी।
महिला को उसके परिवार वाले बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आईएएनएस
पीकेटी/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 April 2024 12:09 PM IST