राजनीति: राव दान सिंह बोले, जरूरत पड़ी तो किरण को मनाने जाएंगे
रेवाड़ी, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह को टिकट मिलने के बाद नाराज दिख रहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी को मनाने के लिए खुद राव दान सिंह उनके पास जाएंगे।
राव दान सिंह ने कहा, “ये हमारा हक है और हम उनसे मिलने भी जाएंगे। गौरतलब है कि पहले इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की पोती व पूर्व मंत्री किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी चुनाव लड़ती रहीं है। इस बार श्रुति को टिकट न मिलने से किरण चौधरी व उनका परिवार नाराज बताया जा रहा है। राव दान सिंह ने कहा कि हम सबने मिलकर श्रुति के चुनाव को लड़ा है। मैं समझता हूं कि इस चुनाव में श्रुति चौधरी भी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगी।”
प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार गुरुग्राम से अपने गृह जिले महेंद्रगढ़ जाते वक्त रेवाड़ी में करीब एक दर्जन जगह राव दान सिंह का स्वागत किया गया। राजेश पायलट चौक पर कांग्रेस नेता महाबीर मसानी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। दान सिंह ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन के तहत उनकी पार्टी को नौ सीटें मिली हैं।
एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई है। इन सभी सीटों पर उनका गठबंधन जीत दर्ज करेगा। राव दान सिंह ने खुद के टिकट को लेकर कहा कि ये शीर्ष नेतृत्व का फैसला है। केंद्रीय नेतृत्व ने कुछ सोच समझकर ही फैसला लिया होगा।
राव दान सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चौधरी बंसीलाल की विरासत में चाहे महेंद्र जी, सोमबीर या फिर किरण चौधरी हों, सभी का सहयोग कांग्रेस पार्टी को मिलता रहा है। किरण चौधरी पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं। वो काफी समझदार हैं। मुझे लगता है कि वो पार्टी को मजबूत करेंगी। परिवार में किसी तरह का मतभेद नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 April 2024 9:04 PM IST