राजनीति: शिवपुरी विधायक ने कहा, ज्योतिरादित्य को जिताने के लिए मैं झाड़ू भी लगाने को तैयार

शिवपुरी विधायक ने कहा, ज्योतिरादित्य को जिताने के लिए मैं झाड़ू भी लगाने को तैयार
शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक देवेंद्र जैन ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए अनोखे अंदाज में जनता से वोट मांगे। शनिवार को ग्राम रायश्री में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि वह जनता के लिए झाड़ू भी लगाने के लिए तैयार हैं, लेकिन बड़े काम कराना है, तो महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) को बड़े अंतर से जिताना होगा।

शिवपुरी, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक देवेंद्र जैन ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए अनोखे अंदाज में जनता से वोट मांगे। शनिवार को ग्राम रायश्री में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि वह जनता के लिए झाड़ू भी लगाने के लिए तैयार हैं, लेकिन बड़े काम कराना है, तो महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) को बड़े अंतर से जिताना होगा।

अपने संबोधन में विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि मैं जनता के हर छोटे काम करने को तैयार हूं, यहां तक की झाड़ू भी लगाने को तैयार हूं, लेकिन क्षेत्र में बड़े विकास के काम कराना है, तो महाराज को बड़े अंतर से जिताना होगा। बड़े काम महाराज ही करा सकते हैं, छोटे काम के लिए मैं तैयार हूं।

देवेंद्र जैन ने कहा कि सिंधिया जी का इस क्षेत्र से बहुत लगाव है। उन्हें कई जगह से चुनाव लड़ने का ऑफर था, लेकिन वह इस क्षेत्र की जनता से प्रेम और स्नेह करते हैं, इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र को चुना, इसलिए अब हमारी जिम्मेदारी है कि, हम उन्हें बड़े अंतर से चुनाव जिताएं।

शिवपुरी विधायक ने अनोखे अंदाज में वोट मांगते हुए जनता से कहा कि क्षेत्र में बड़े काम होना है, जैसे बिजली के पोल लगने हैं, नए ट्रांसफार्मर लगने हैं, बांध बनना है, तो हमें महाराज के बड़े अंतर से जिताना होगा। छोटे काम के लिए मैं तैयार हूं, लेकिन बड़े विकास कार्यों के लिए हमें महाराज के सहयोग की जरूरत होगी, इसलिए महाराज के हाथों को मजबूत करने के लिए हमें सात मई को मतदान वाले दिन अधिक से अधिक वोट डलवाना है, ताकि महाराज बड़े अंतर से चुनाव जीतें।

विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में ग्राम रायश्री में कांग्रेस को 150 वोट मिले थे, लेकिन अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 25 से ज्यादा वोट नहीं मिलने चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 April 2024 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story